क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर लोगो ने किया प्रदर्शन
क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर लोगो ने किया प्रदर्शन
तीन महीने से पालिका प्रशासन की उदासीनता के नाते क्षतिग्रस्त पड़ी है पुलिया--
पुलिया की चहारदीवारी टूटने से कई बार हो गई है दुर्घटना, पालिका प्रशासन मूकदर्शक--
मुंगरा बादशाहपुर। नगर के मोहल्ला कटरा में स्थित नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसकी मरम्मत के लिए बार-बार आग्रह किया गया । लेकिन पालिका प्रशासन ने इसके बाद भी इसकी सुध नहीं ली। इससे आक्रोशित मोहल्ला के लोगों ने गुरुवार को नहर की पुलिया के पास जुड़कर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। लोगों ने बताया कि पुलिया के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खोखली हो जाने तथा मूसलाधार बारिश के चलते नहर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क के बराबर बह रहा है। जिससे सड़क कुछ हिस्सा पानी की वजह से कट गया। आलम यह रहा कि इसके वजह से कई लोग आवागमन में नहर में गिर गए और चोटिल हो गए। कई बार उक्त पुलिया की चहारदीवारी टूटने वह क्षतिग्रस्त पुलिया की वजह से कई बार दुर्घटना से कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं।
उक्त समस्याओं को सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी व चेयरमैन शिव गोविंद साहू को भी अवगत कराया था । प्रदर्शन करने में आशीष तिवारी, श्याम बाबू, ओम प्रकाश, ज्ञानू ,विजय कुमार, सुरेश गुप्ता व कल्लू मौर्य ने बताया कि उक्त रोड पर कई मैरिज हाल , इंटर कॉलेज सहित कई व्यापारी मंडी है। जिसके वजह से मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की चेतावनी दी कि यदि क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन किया जाएगा।
*विक्की गुप्ता *

0 Response to "क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत को लेकर लोगो ने किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें