-->

ads2

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर पर की सफाई

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर पर की सफाई


( विक्की कुमार गुप्ता)

मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर) ।क्षेत्र के गाँव गोरैयाडीह में स्थित शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा के नेतृत्व में  सफाई अभियान का आयोजन किया गया। सफाई अभियान में  मंडल कार्यकर्ताओं ने हाथों में  झाड़ू और फावड़ा लेकर मंदिर परिसर और तालाब घाट के साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिए। इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधारने से गंदगी के कारण होने वाले बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकेगा और प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर स्वच्छ बनाने मे अपना योगदान देना चाहिए। भाजपा नगर उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता (पिंटू) ने कहा कि देश के पीएम ने स्वच्छता को आज मिशन बना दिया है यह काबिलेतारिफ हैं। आज स्वच्छता सेवा का रूप ले रहा है। हमें प्रत्येक व्यक्ति को यह समझाना है

कि स्वच्छता ही हमें बीमारियों से बचा सकती है और समाज को स्वस्थ्य वातावरण और जीवन दे सकती है चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने कहा स्वच्छता किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं बल्कि सभी की जरूरत है।जब तक समाज स्वच्छ नहीं होगा,तब तक हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं रह सकता इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह (पिंटू), भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सभासद आलोक गुप्ता, महामंत्री रंजीत भोजवाल, धर्मेंद्र सिंह, दुर्गेश दुबे, अतुल तिवारी, अरविंद साहू व धीरज केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।

0 Response to "भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्तिपीठ दौलतिया हनुमान मंदिर पर की सफाई"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article