-->

ads2

राज्य भाषा सदस्य ओ पी सिंह ने पूर्वांचल महासचिव को किया सम्मानित-

राज्य भाषा सदस्य ओ पी सिंह ने पूर्वांचल महासचिव को किया सम्मानित-

 राज्य भाषा सदस्य को ओ पी सिंह ने पूर्वांचल महासचिव को किया सम्मानित-

गुलाब सिंह के संघर्ष को देखते हुए पगड़ी पहनाकर सौंपा तलवार-


*त्रिपुरारी शंकर पटेल *

मुँगरा बादशाहपुर (जौनपुर) । क्षेत्र के गांव गोधुवां निवासी करणी सेना भारत के पूर्वांचल महासचिव गुलाब सिंह (साहेब) को  भारतीय क्षत्रिय महासभा के महाराष्ट्र अध्यक्ष व राज्यभाषा गृह मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य  ठाकुर ओ पी सिंह  ने अपने कार्यालय मलाड में क्षत्रियों की निशानी तलवार और पगड़ी व अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। मुंबई के एक सम्मानित उद्योगपति होने के नाते इन्होंने  अनेक सार्वजनिक कार्य किए गए हैं। और कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान उन्होंने समाज सेवा किया। जिसको लेकर तमाम संस्था के लोगों ने इन को सम्मानित किया था। इस दौरान करणी सेना भारत के पूर्वांचल  महासचिव गुलाब सिंह ने कहा कि आज भी हमारे सनातन धर्म में ऐसे सनातनी व्यक्ति हैं। जो निस्वार्थ भाव समाज की सेवा करते हैं,। जो श्री सिंह ने कूट-कूट कर भरा हुआ है। इस दौरान एससी एसटी और आरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षण जाति के आधार पर नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर होना चाहिए ।भारत देश में सभी नागरिक के लिए वह चाहे किसी भी जाति का हो उसके लिए एक कानून और एक संविधान होना अति आवश्यक है। तभी हम भारत अखंडता की बात कह सकते हैं। आगे श्री सिंह  ने कहा कि हमें सभी एक साथ लेकर चलना चाहिए ।और जाति- पात की घिनौनी राजनीति से बाहर आना होगा।  गुलाब सिंह ने उद्योगपति ओपी सिंह द्वारा दिए गए सम्मान के बाद उनका आभार ज्ञापित किया।

0 Response to "राज्य भाषा सदस्य ओ पी सिंह ने पूर्वांचल महासचिव को किया सम्मानित-"

एक टिप्पणी भेजें

vbp2

vbp3

advertising articles 2

Advertise under the article